मुंगेली 02 अक्टूबर 2023 - आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी- बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान- शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। आज जिले के ग्राम पंचायत सिंगबाधा के आश्रित ग्राम गुना के विभिन्न वार्डो के स्कूल परिसर, आंगनबाडी परिसर, राशन दुकान परिसर एवं शिव मंदिर में राजेश्वर सिंह टंडन जी विद्यालय प्रतिनिधि महाविद्यालय मुंगेली के नेतृत्व में श्रमदान सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान राजेश्वर सिंह टंडन विधायक प्रतिनिधि महाविद्यालय मुंगेली, रविशंकर खान्डे, गीतेश्वर बघेल, जितेंद्र भास्कर, निर्वेदक डाहिरे ,पिंटू डिंडोर,लेखराम बघेल, श्यामचरण डाहिरे,सतीश दिवाकर,अमृत मनहर आदि शामिल हुये
0 टिप्पणियाँ