अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कुल 06 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही...

मुंगेली 02 अक्टूबर 2023 - मुंगेली पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सरगांव द्वारा मुखबिरों की सूचना पर सरगांव कॉलेज के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी अक्षय गेंदले के कब्जे से 12.6 लीटर अवैध देशी मसाला शराब जप्त कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इसी प्रकार थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम सिंघनपुरी में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी अश्वनी साकत के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, थाना लालपुर द्वारा ग्राम बोधापारा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी छांगन अंचल के कब्जे से 7.2 लीटर अवैध देशी शराब, थाना पथरिया द्वारा अटल चौक तिराहा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी कांशीराम के कब्जे से 5.2 लीटर अवैध देशी शराब, थाना मुंगेली द्वारा बुधवारी बाजार में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी लेखराम सिंह के कब्जे से 05 लीटर अवैध देशी शराब तथा थाना चिल्फी द्वारा ग्राम हरदी धरमपुरा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी लक्ष्मीन बाई अनंत के कब्जे से 3.2 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 05 व्यक्तियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिमसें थाना मुंगेली द्वारा 03 आरोपी, सरगांव द्वारा 01 आरोपी एवं थाना लोरमी द्वारा 01 आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ