दैनिक जनअवाम // खोज निष्पक्ष //
देवेंद्र भास्कर संवाददाता
मुंगेली दिनाँक //07/07/2023// श्रीमती प्रतिभा मंडलोई बीईओ मुंगेली के द्वारा संकुल समन्वयको से बैठक में और अपने कार्यालय में बुलाकर दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। दिनाँक 20 जून 23 को आयोजित बैठक में स्वामी आत्मनन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल मुंगेली के समन्वयक नेमी चंद भास्कर के साथ दुर्व्यवहार कर उन्हें मीटिंग में जानकारी देकर देरी से आने के कारण भी बैठक में शामिल नही होने दिया गया। साथ ही ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बावजूद भी मीटिंग में अनुपस्थित 6 समन्वयको का एक दिन का वेतन काट दिया गया है। छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव मोहन लहरी ने उनके इस दुर्व्यवहार की निंदा की है और उनके इस दुर्व्यवहार के विरुद्ध सोमवार को मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को शिकायत करने की जानकारी दी है।
0 टिप्पणियाँ