पथरिया/चंदली 01 अक्टूबर 2023 - राजकुमार सतनामी के बताए अनुसार हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत चंदली की जो कई वर्षों से बड़ी-बड़ी समस्याएं की ताता लगी हुई है। यह बैठक का आयोजन स्कूल पालक समिति के अध्यक्ष आजू राम साहू, एवं उपाध्यक्ष राजकुमार सतनामी ,के द्वारा जोर शोर से तैयारी कर बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष साहू एवं उपाध्यक्ष सतनामी ने स्कूल शिक्षा व्यवस्था को बदलने एवं उसमें लगातार अवस्था के आलम को सुधार करने के लिए अतीत प्रयास किया और लगभग तीन चार महीना तक खाने में गड़बड़ी हो रहा था।
उसका भी सुधार हुआ साथ में अभी भी बहुत सारी ऐसी परेशानियां है जिसको लेकर बैठक लिया गया और स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की पालकों से भी राय लिया गया कि किस प्रकार से शिक्षा व्यवस्था का सुधार किया जाए। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति उत्थान संघर्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सतनामी ने कहा । अगर स्कूल के शिक्षक बच्चों को पढ़ने में लापरवाही किया और अपने में व्यस्त रहेंगे तो हम बर्दाश्त बिल्कुल नहीं करेंगे तत्काल उनके ऊपर मोर्चा खोल उनको यहां से बर्खास्त एवं भगाने का काम करेंगे आठवीं क्लास 10वीं क्लास और 12वीं क्लास के बच्चे जो सबसे ज्यादा परसेंट लाए हैं उन सभी को संघर्ष सम्मान से राजकुमार सतनामी एवं गांव के लोगों ने सम्मानित किया गया और शिक्षण व्यवस्था को जोर लगाने के लिए सभी पालकों को एकजुट होकर सुधार लाना होगा साथ में अभी शिक्षकों की कमी के कारण भी बहुत कम मात्रा में पढ़ाई होती है शिक्षक का अभी भी स्कूल में कमी है। शौचालय की कमी के कारण बच्चे बाहर सो क्रिया करने जाते हैं शौचालय उपलब्ध है मगर सरपंच के द्वारा अभी भी बच्चों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। सरपंच अनदेखा लगातार कर रहा है साथ में स्कूल शिक्षा व्यवस्था में सरपंच का कतई ध्यान नहीं है सिर्फ उनको अपने राजनीति चमकाने की कम कर रहा है। साथ में इस बैठक में शिक्षकों ने भी पलक के सामने अपनी बात रखी और कुछ मांग थी उसको जल्द से पूरा करने के लिए निवेदन गांव वालों से किया गया साथ में नवनिर्वाचित अध्यक्ष आत्माराम राजपूत को बनाया गया एवं नव निर्वाचित उपाध्यक्ष सूरज साहू को बनाया गया जिसमें गांव के पलकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बधाई दिया और कहा जिस प्रकार से राजकुमार सतनामी और राजू राम साहू स्कूल शिक्षा व्यवस्था के लिए जोर-शोर से प्रयास किया उसी प्रकार से आप लोग प्रयास करेंगे और बच्चों का हक अधिकार को दिलाएंगे यह गांव वालों ने कामना किया।
0 टिप्पणियाँ