मुंगेली - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कारेसरा मंडल के समूह में जुड़ने वाले सभी नए साथियों का हार्दिक स्वागत है।
आपका यह जुड़ाव केवल एक ग्रुप से नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के एक महान संकल्प से है।
संघ का उद्देश्य है –
“व्यक्ति निर्माण से समाज निर्माण, समाज निर्माण से राष्ट्र निर्माण।” विजया दशमी उत्सव और पथ संचलन के माध्यम से हम सभी ने यह अनुभव किया कि जब संगठित होकर कार्य किया जाता है, तो समाज में जागरूकता, राष्ट्रभक्ति और संगठन शक्ति स्वतः बढ़ती है।
इसी भाव को आगे बढ़ाते हुए, आप सभी से निवेदन है कि
🪔 दीपावली मिलन एवं विचार बैठक 🪔
📍 स्थान – रवींद्र भारती स्कूल, कारेसरा
🕚 दिनांक – 22 अक्टूबर, समय – प्रातः 11:00 बजे
में समय पर उपस्थित हों।
इस बैठक का उद्देश्य समाज में समरसता, एकता और राष्ट्रीय चेतना को सुदृढ़ करना है।
आइए, संघ के पथ पर चलकर हम सब देश, समाज और सनातन धर्म के पुनर्जागरण का संकल्प लें। 🇮🇳
::विनीत::
पुष्पेंद्र चंद्राकर – मंडल कार्यवाह, कारेसरा पंचायत।
0 टिप्पणियाँ