पत्रकार अब अपने घर में भी सुरक्षित नहीं, वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम दिवाकर के घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का क्या है वजह देखिए पूरा खबर...

मुंगेली / लोरमी -   पेंड्रीतलाब  (लोरमी) गांव में बीती रात फटाका फोड़ने के विषय पर असामाजिक तत्वों के लोगों के द्वार वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम दिवाकर और उनके परिवार पर लाठी, डंडा, रॉड और चाकू से अचानक जान से मारने की कोशिश करने लगे और दबंगों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकार सहित परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप बीच बचाव करते हुए  घायल हो गए हैं।

पत्रकार के द्वारा सूचना देने पर :- 

जिसकी सूचना पत्रकार साथियों के माध्यम से लोरमी पुलिस प्रशासन को मिला जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची और बेहोश अवस्था में पड़े सभी घायलों को अपनी गाड़ी से 50 बिस्तर अस्पताल लोरमी पहुंचाया। हालात की गंभीरता को देखते हुए लोरमी 50 बिस्तर के डॉक्टरों की माध्यम से वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम दिवाकर, उनके पुत्र ओमप्रकाश दिवाकर और युवा पत्रकार उमेश दिवाकर को जिला अस्पताल मुंगेली रेफर किया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम दिवाकर की एक ही हाथ में तीन जगह टूटने का बाद सामने आया साथ ही साथ पसली और सिर में भी गंभीर चोट होना पाया गए, उनके पुत्रों के में भी चाकू से वार करने का निशान पाया गया है जिसके कारण से मुंगेली जिला अस्पताल के द्वारा  बिलासपुर सिम्स रेफर कर, लोरमी पुलिस प्रशासन के द्वारा दोनों पक्षों का FIR दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम दिवाकर  ने बताया :- 

शोर सुनकर जब ओमप्रकाश, उमेश और नरेंद्र दिवाकर बाहर आए, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला करते हुए चाकूबाजी करने लगे। जब प्रीतम दिवाकर बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन पर भी लाठी-डंडे-चाकू से वार करते हुए हाथ की हड्डी और सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किए गए, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े। प्रीतम दिवाकर बताते हैं कि हमलावरों ने घटना के दौरान घर में रखी मोटरसाइकिल और कार को भी क्षतिग्रस्त किया और गले की सोने की लॉकेट व मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।

गांव वालों ने बताया :- 

गांव वालों से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने  गांव में  इसके पहले भी एक दो लोगों के साथ मारपीट, गाली गलौज जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है, साथ ही साथ गांव वालों ने यह भी बताया की आरोपियों के द्वारा लकड़ी और गांजा स्मगलिंग जैसे कई वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं, ऐसी बात सामने निकल कर आ रही है।

लोरमी पुलिस प्रशासन :- 

देखना यह होगा कि लोरमी पुलिस प्रशासन के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार के घर में जानलेवा हमला करने वाले के ऊपर किस प्रकार की कार्यवाही करता है, आपको बता दें कि आज मुंगेली में पत्रकार साथियों के द्वारा मुंगेली कलेक्टर और एडिशनल एसपी से इस विषय पर विशेष चर्चा करते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही का मांग करते नजर आए, उपस्थित सभी पत्रकारों ने बोला कि अगर यह मांग को जिला प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्यवाही नहीं करने पर आने वाले समय पर आंदोलन जैसी घटना को अंजाम देने के लिए पत्रकार बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

मुंगेली जिले की पत्रकारों का कहना : - 

इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की हमारे द्वारा मांग किया जाता है, आज अगर पत्रकार ही सुरक्षित नहीं रहा तो फिर आमजन नागरिकों की सुरक्षा का दायित्व कौन निर्वहन करेगी, इस पर यह सवाल उठते नजर आ रहा है, इस पर जिला प्रशासन के संयुक्त टीम से बात किया गया है, और इस पर जल्द से जल्द गिरफ्तारी भी होगी ऐसा जिला प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया है।  वरिष्ठ पत्रकार योगेश शर्मा (अधिमान्य पत्रकार), डेविड बंजारा, परमेश्वर कुर्रे, राजेश खन्ना, अनिल पात्रे, सुरेश , पीताम्बर खांडे, अरविंद बंजारा फलित जांगड़े, बादल टंडन, हरजीत भास्कर, राकेश, त्रिलोक, उत्तम, विनोद सहित मुंगेली जिले के सभी पत्रकार मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ