मुंगेली/छत्तीसगढ़ - हे सतनाम, हे सतपुरूष,परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जय, बाल ब्रह्मचारी, गुरु अमर दास साहेब की जय। शूरवीर महान प्रतापी राजा गुरु बालक दास साहेब की जय। आदरणीय संत समाज, मनुष्य को कर्म के अनुरूप फल भी मिलता है, गुरु के प्रति आस्था, प्रेम विश्वास, गुरु के प्रति अपने आपको और पूरे परिवार को समर्पण कर, आज समाज में अपना पहचान बनाए। सन 2019 से लेकर लगातार 2024 तक ब्लॉक महंत सतनामी समाज लोरमी के पद पर आदरणीय राजा मिरी सतनामी ने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया, और समाज को आगे बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान दिया, राजा मिरी सतनामी जी के समाज के प्रति समर्पण एवं समाज के प्रति निष्ठा वान होकर कार्य करने एवं समाज के दुख पीड़ा को लगातार गुरु वंशजों तक पहुंचाने एवं उनके समस्या का निदान करने एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने एवं समाज के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए, गुरु प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर जिला मुंगेली में प्रदेश स्तरीय सतनामी सतनाम शोभा यात्रा दिनांक1-12-2024 दिन रविवार को सतनामी समाज के आन,बान, शान, जगत सम्राट, सतनामी समाज के मुखिया, राजा गुरु, धर्म गुरु, गुरु बाल दास साहेब जी, के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में एवं साथ में सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार गुरु गद्दी गुरुद्वारा भंडारपुरी धाम के संस्थापक त्यागी गुरु, तपस्वी गुरू,धर्मगुरु, गुरु सोमेश बाबा जी एवं युवराज गुरु, धर्मगुरु, आरंग विधायक, गुरु खुशवंत साहेब जी के आशीर्वाद से ब्लॉक महंत राजा मिरी सतनामी,सतनामी समाज लोरमी को ब्लॉक महंत के पद से प्रमोशन कर जिला महंत सतनामी समाज मुंगेली के पद से प्रमोशन करके सम्मानित किया गया है।राजा मिरी सतनामी के जिला महंत बनने से जिला मुंगेली के समस्त सतनामी समाज में हर्ष एवं उल्लास का माहौल बना हुआ है। एवं लोरमी के समस्त सतनामी समाज, एवं समाज प्रमुखों के द्वारा राजा मिरी सतनामी को जिला महंत बनने पर बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दिएऔर आशीर्वाद दिए। उसके बाद जिला महंत राजा मिरी सतनामी के द्वारा भी जिला महंत के पद मिलने पर समस्त संत समाज का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं समाज हित में हमेशा कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्प लिए।
0 टिप्पणियाँ