देवतुल्य मतदाता के द्वार-द्वार जाकर कांग्रेस को जीताने वोट देने हेतु किया जनसम्पर्क भैया अभिषेक मिश्रा प्रदेशाध्यक्ष छ.ग.प्रदेश किसान कांग्रेस व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ की टीम ने....

 

रायपुर दक्षिण - दिनांक 9 नवम्बर 2024 शनिवार को उप चुनाव रायपुर दक्षिण के कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा को जीताने क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में घूम-घूम कर और घर-घर जाकर हमारे भैया अभिषेक मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.किसान कांग्रेस एंंव हमारे कांग्रेस के वरिष्ठजन नेतृत्व मा. टी.एस.सिंहदेव जी पूर्व मुख्यमंत्री छ.ग.शासन , अरूण वोरा जी दुर्ग के पूर्व विधायक, शैलेश पांडे जी पूर्व विधायक बिलासपुर, रूपसिंह अंतागढ़ विधायक प्रत्याशी, बस्तर से जनक नंदन कश्यप सचिव पीसीसी, जितेंद्र ठाकुर अध्यक्ष नगर पालिका कांकेर, वार्ड पार्षद ज्ञानेश शर्मा जी साथ ही किसान कांग्रेस के प्रभारीगण दीपकपांडे, जोगेंद्र पांडे , राजेश पाण्डेय हरिशंकर बांसवार, सीताराम चन्द्राकर व साथीगण की चुनावी मेहनत ने झोंकी ताकत छ.ग.प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव मीडिया सलाहकार भूषण लोखंडे ने बताया कि क्षेत्र के घर-घर मतदाता जन कांग्रेस के प्रचार को स्वीकार कर रही है जो करिश्माई रिजल्ट पक्का लायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ