दिनाँक//12/08/2023 मुंगेली - जिला मुंगेली के यातायात शाखा को पुलिस कप्तान श्री चंद्रमोहन सिंह द्वारा दिशानिर्देश मिलने पर इन दिनों लगातार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय के मार्गदर्शन में यातायात शाखा को नगर पालिका और पाशुपालन विभाग की संयुक्त टीम के साथ मुख्य सड़क मार्ग से आवारा मवेशियों एवं पशुओं को यलो रेडियम पट्टा पहनाकर सरकार द्वारा बनाए गए गौठानो व सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया जा रहा है।
जिससे शहर के आम सडकों एवं मुख्य सड़क मार्ग में आवारा घूमते मवेशियों एवं रोड में बैठे पशुओं की संख्या मे काफी कमी आई है और आवारा मवेशियों की वज़ह से होने वाली दुर्घटना इस सार्थक प्रयास वाले अभियान की वज़ह से एकदम से थमा हुआ है । इस सार्थक प्रयास में पुलिस प्रशासन की यातायात शाखा व जिला प्रशासन की नगर पालिका के साथ पशुपालन विभाग की शाखा संयुक्त टीम के रूप मे काम कर रही है।
0 टिप्पणियाँ