विधायक प्रतिनिधि ने अपने जन्मदिन के अवसर पर संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय में लगाये 100 पौधे ।


दिनाँक//18/07/2023 सरगांव/ मुंगेली - संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय सरगांव के विधायक प्रतिनिधि असद मोहम्मद ने अपने जन्मदिन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रध्यापको और अपने सहयोगियों के साथ महाविद्यालय में 100 पौधे लगाये उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक अच्छी सुरुवात कर सभी को यह संदेश दिया कि पर्यावरण और आस पास के स्वच्छ वातावरण बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए सभी ने विधायक प्रतिनिधि के इस कार्य के लिए उन्हें बधाई दी कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य आभा त्रिपाठी, प्रध्यापक एन के सिंह, आलोक कुमार चन्देल, अमन कुमार टोप्पो, देवेन्द्र कुमार साहू,स्वाति तिवारी, एम वी बाखला ,सन्ध्या पात्रे,महाविद्यालय के स्टॉफगढ़ एवं महाविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि निखिल कौशिक,उदित साहू,यश शर्मा,निखिल कौशिक,राहुल वर्मा,अमन वर्मा, संजू वर्मा,ओसामा खान,आदिल खान,करण कौशल,हैदर खान, अदनान खान,अनस खान,विपिन साहू,आदर्श ठाकुर,आशिष, नितिन,रोशन, डेरहू,संतोष, पंकज,अमन, दुर्गेश,जितेंद्र वर्मा, अंजलि,अमीषा, मधु, दुर्गेश्वरी, शुष्मीता ,एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राये उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ