दैनिक जनअवाम // खोज निष्पक्ष //
पीताम्बर कुमार खांडे
दिनांक//07/09/2023// रतनपुर राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को न सिर्फ अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिल रहा है बल्कि प्रत्येक वर्ष होने वाले छत्तीसगढ़ ओलंपिक में हमारे परंपरागत खेलों को शामिल करने से लोगों में बेहद उत्साह का माहौल है । बघेल सरकार ने इन खेलों और परंपराओं के माध्यम से छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को जगाने का कार्य किया है । उक्त उद्गार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (ग्रामीण जोन) के अध्यक्ष यासीन खान ने ग्राम पोड़ी में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया । उन्होंने आगे कहा की छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की मंशा है की राज्य के युवा अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाए और साथ की छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपराओं को भी आगे बढ़ाए । देश की आधी आबादी से भी ज्यादा संख्या युवाओं की है अगर ये युवा खुद को रचनात्मक कार्यों में लगाएंगे तो देश को बेहतर बनाने से कोई ताकत नहीं रोक सकता ।
कार्यक्रम में 17 जुलाई से होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तैयारी के संबंध में चर्चा कर गांव के अधिक से अधिक लोगों इस कार्यक्रम में शामिल हो इसके लिए प्रयास करने की बात की गई । राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के द्वारा गांव के विभिन्न स्थलों में पौधारोपण करने , तालाब एवं नलों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने और लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरुक करने का संकल्प लिया । साथ ही राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्यों को टीशर्ट का वितरण किया गया । कार्यक्रम को पोड़ी जोन के प्रभारी जशवंत जायसवाल ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब पोड़ी के अध्यक्ष अरुण दुबे (बिट्टू), शिवशंकर कश्यप , कदिर खान , फूलसिंह भानु , भूपेंद्र कश्यप , अभिषेक कश्यप ,योगेश यादव ,करण कश्यप ,अंजली कश्यप ,निशा राव, कामिनी कौशिक, नंदनी पोर्ते, भूमिका कश्यप,रज्जू मरकाम , देवेंद्र श्यामले, अमृत भानु आदि शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ