दैनिक जनअवाम // खोज निष्पक्ष //
पीताम्बर कुमार खांडे
सरगांव/दिनांक/25/03/2023// मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दौरा कार्यक्रम सरगांव मुंगेली जिला में आयोजित किया गया था जिसमें पत्रकार साथी गणों को सीएम का बाइट लेने के लिए जाने नहीं दिया गया पुलिसकर्मी के द्वारा जिसका नाम मनीष कुंवर टीआई है कुछ साथी गणों को जाने दिया गया जो प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कुछ साथी गण थे लेकिन कुछ मुंगेली जिला के एवं बिलासपुर संभाग स्तर के पत्रकारों को रोक दिया गया अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा केबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास किया गया और विधानसभा में पारित किया गया पत्रकार सुरक्षा कानून व्यवस्था और यहां सीएम का कार्यक्रम में बाइट लेने के लिए पत्रकार को ही रोका जा रहा है नियम लागू होने से पहले प्रशासन का कानून व्यवस्था उस नियम का धज्जियां उड़ती दिख रही है आपको बता दें कि सरगांव पथरिया ब्लाक जिला मुंगेली में " भरोसे का सम्मेलन" कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें कुछ पत्रकार साथी गणों को टी आई मनीष कुंवर के द्वारा सीएम का बाइट लेने के लिए जा रहे संभाग स्तरीय पत्रकार एवं मुंगेली जिला प्रमुख पत्रकार गणों को रोका गया ।
आज सरगांव कार्यक्रम में वन्दे भारत न्यूज चैनल का जिला चीफ ब्यूरो एवं संभाग स्तरीय पत्रकार गणों को जाने के लिए रोका गया और कुछ साथी गणों को जाने दिया गया जिससे पुलिस प्रशासन से निराशा जाहिर करते हैं।
0 टिप्पणियाँ