जुआ खेलने वाले सावधान हो जाएं, वरना होगी सजा। देखिए खबर। मुंगेली पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 06 जुआरियों पर कार्रवाई...

 


मुंगेली - पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भापुसे). के द्वारा जिला मुंगेली में अवैध जुआ, सट्टा, शराब में अंकुश लगाने *"ऑपरेशन बाज"* चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मुंगेली मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े के द्वारा अवैध रूप से चल रहे थाना क्षेत्र में जुआ खेलने वालो के विरुद्ध मुखबीर की सूचना पर (1) ग्राम बुदेली में अपराध कमांक 442/2025, धारा छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) आरोपीगण 01 अजय चन्द्राकर पिता द्वारीका चन्द्राकर निवासी बुदेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली 02 मुकेश चन्द्राकर पिता रामकुमार चन्द्राकर निवासी बुदेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली 03 जगदीश चन्द्राकर पिता छेदीलाल निवासी बुदेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के कुल 3760 रू जप्त किया गया है। (2) अपराध कमांक 443/2025 धारा छ0ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) आरोपीगण शेर सिंह सोनवानी पिता कुजन सोनवानी निवासी ग्राम बुदेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली 02 उमेश चन्द्राकर पिता स्व गोवर्धन चन्द्राकर निवासी बुदेली 03 राजेश चन्द्राकर पिता राधेश्याम चन्द्राकर निवासी बुदेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के कब्जे से कुल रकम 3250 रू जप्त किया गया । अलग-अलग स्थानों से कुल 06 जुआ खेलने वाले आरोपीगण से कुल पास एवं फडं से नगदी रकम 7010 रूपये जप्त कर छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया है। क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ सट्टा, आबकारी एक्ट एवं अन्य नशीले पदार्थों के कारोबार पर लगाम लगाने थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगडे द्वारा थाना स्टाफ के साथ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिससे जुआ सट्टा अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ