पौनी धान खरीदी केंद्र में जिला प्रशासन के नियमों का नहीं है कोई डर, रविवार को भी हो रही है खरीदी....

मुंगेली रिपोर्टर - मनोज अनंत 


मुंगेली/छत्तीसगढ़ - मुंगेली के समीप लगभग 18 किलोमीटर दूर पौनी उपार्जन केंद्र है जहां शासन प्रशासन के नियमों का धज्जिया उड़ाते नजर आ रहे हैं,उपार्जन केंद्र पौनी में रविवार के दिन धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है, इस संदर्भ में प्रभारी से पूछने पर यह किसानों की सुविधा की बात कर रहे हैं, प्रभारी ने इसके पहले रविवार के दिन और खरीदी कार्य नही किया हूं बता रहे है। साथ - साथ दो दिन पहले किसानों के द्वारा ही धान को छल्ली लगाने का काम किया गया है। शासन प्रशासन के नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं, पौनी प्रभारी किशुन साहू, बिना धान का काटा किए एक गाड़ी से दूसरे गाड़ी में भरने का कार्य किया जा रहा है, साथ ही धान को पलटने का भी कार्य किया जा रहा हैं, जिससे शासन प्रशासन को क्षति पहुंचाने की आशंका बन रही है प्रभारी के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा कुल 38639.20 खरीदी किया गया है, जिसमें संग्रहण केन्द्र में 3910.00 का उठाओ कार्य किया गया है और मिलर के द्वारा 980.00 का उठाओ कार्य किया गया है, अभी वर्तमान में 33749.20 का उठाओ कार्य बाकी है,जिसको शासन प्रशासन के द्वारा लगातार उठाओ का कार्य किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ