रायपुर - छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस के शंकर नगर रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय राजीव भवन के सभागार में दि.18 अक्टूबर 2024 शुक्रवार को छ.ग.प्रदेश किसान कांग्रेस का अपने प्रदेश के सभी जिला ब्लाक के वर्तमान एंव पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ के सम्मान में "कार्यकर्ता सम्मेलन " सम्पन्न हुआ। जिसमें गरियाबंद,कांकेर, भानुपरतापपुर, सरगुजा सभी जगह से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।सम्मेलन के मुख्य अतिथि कांग्रेस पीसीसी के प्रदेश अध्यक्ष मा.दीपक बैज जी के साथ उपस्थित अतिथि बिंद्रानवागढ़ विधायक जनकराम ध्रुव जी,पीसीसी प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू जी एंव किसान कांग्रेस के दो राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ किसान कांग्रेस प्रभारी मनोज नचार जी एंव राममोहन बरुआ जी शामिल होकर किसान कांग्रेस के महती भूमिका पर प्रकाश डाला कि छत्तीसगढ धान का कटोरा के रूप में जाना जाता है हमें गर्व है,किसान कांग्रेस राज्य की सुंदरता और विकास में अपनी जिम्मेदारी निभायेगी। *सम्मेलन में सभी ने किसान कांग्रेस के छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष बने छुरा किसान अभिषेक मिश्रा जी को बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ महतारी के सम्मान में राजकीय गान को खड़े होकर सभी ने समूह में गाया और छत्तीसगढ भुईया को सादर नमन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया सम्मेलन के वरिष्ठ छुरा किसान अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस बालमुकुंद मिश्रा जी ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों की मेहनत की पावन बूंदे गिरने पर पूरे राज्य में धान की फसल लहलहाती है और छत्तीसगढ धान का कटोरा की सुंदरता से सज जाता है,मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस होता है कि मैं छत्तीसगढ भूईया का किसान हूं यह हम सब की महतारी है। सम्मेलन में किसान कांग्रेस के वरिष्ठ शैलेश सिंहदेव,अमित सिंहदेव,झमन बघेल,प्रमोद तिवारी,मुकेश चन्द्राकर,एम एल साहू,मानक नामदेव,शिव बघेल, दीपक पांडे,जोगेंद्र पांडे,राजेश जैन,अकील हुसैन, साधेशवर गबेल, शशिकांत कश्यप,हरिओम सोनी,राजेन्द्र साहू,श्रीमती नवली मीणा मंडावी,सुनाराम तेता,सीताराम चन्द्राकर,देवनारायण बांधे,राजेश पांडे व बड़ी संख्या में दूर दूर से पधारे कार्यकर्ता के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि एंव अन्य लोग मौजूद रहे। सम्मेलन के अंत मे किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन को सफल बनाने धन्यवाद दिया पश्चात सभी साथियों के साथ कांग्रेस भवन में किसान कांग्रेस के कक्ष में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया सभी साथियों ने पुष्प वर्षा कर शुभकामनाऐ व बधाईयां दी एंव सम्मेलन में सभी ने साथ सामूहिक भोजन करने का आनंद उठाया। छ.ग प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव मीडिया सलाहकार बी के लोखंडे ने कहा कि उपस्थित सभी लोगों ने उक्त कार्यक्रम की बहुत तारीफ की साथ ही जय जवान जय किसान का उदघोष किया।
0 टिप्पणियाँ