मुंगेली 21 अक्टूबर 2023 // सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली विधानसभा से बाहरी प्रत्याशी घोषित होने से सभी दावेदारी हुये नाराज । एक जुट होकर ले सकते अहम फैसला क्यों कि कांग्रेस पार्टी में 20-40 साल से तन मन धन से सहयोग करके हमेशा पार्टी के हित में काम कर रहे आ रहे दावेदार को नहीं मिला मौका । चंद घंटों में आये हुये मुंगेली विधानसभा में ऐसे व्यक्ति को बनाया प्रत्याशी । लम्बे समय से जो बीजेपी पार्टी से जुड़कर रहा। विधायक के साथ रहकर किया काम । साथ ही उनके द्वारा आर.एस.एस.की ली प्रशिक्षण वह व्यक्ति मुंगेली विधानसभा में आकर बीजेपी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य लड़ने के लिये दिन-रात किया एक । बीजेपी पार्टी ने अभी अभी आने वाले व्यक्ति को नहीं किया अधिकृत । तब जाकर वह व्यक्ति निर्दलीय पार्टी से चुनाव लड़कर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को हराकर बना जिला पंचायत सदस्य उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के लिये उस निर्दलीय सदस्य को जिला पंचायत का उपाध्यक्ष बनाया गया । उसके बाद उपाध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस कमेटी के संगठन में लगभग पांच साल में नहीं निभाई सहभागिता साथ ही सरकार की योजनाओं के आड़ में वह अपनी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रचार प्रसार करते रहे साथ ही अगर मुझे कांग्रेस से विधानसभा प्रत्याशी नहीं बनाया । तो कांग्रेस को किसी को भी टिकट मिले तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए प्रचार करते रहे साथ ही सरकार ने अपने कांग्रेस कमेटी के द्वारा ब्लॉक,शहर, जिलाध्यक्ष कमेटी व सर्वे के अनुसार जीतऊ प्रत्याशी को टिकट देने की बात पुरे प्रदेश कहीं गई थी उसके बाद भी बाहरी ब्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है जो कांग्रेस कमेटी में आज तक सदस्य भी नहीं रहे हैं साथ ऐसे ब्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जायेगा जो आने वाले समय कांग्रेस की साथ दे मगर ऐसे ब्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है अगर जीत भी जाते हैं तो ऐसे में मुख्यमंत्री हाथ कैसे होगा मजबूत यह सोचने वाली बात होगी । वही आगे की बात करें तो बाहरी प्रत्याशी घोषित होने के बाद से पुरे विधानसभा में न कहीं बधाई, न कहीं कार्यकर्ता के मन खुशी दिखाई नहीं दे रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली विधानसभा के सभी दावेदार व्यक्ति शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक इस विषय पर मंथन किया गया है जिससे यह बात सामने निकल आ रही है की सभी दावेदारी एक जुट होकर काम नहीं करने की बात कही जा रही है साथ ही आने वाले समय एक या दो दिन के अंदर प्रदेश कांग्रेस कमेटी,जिला कांग्रेस कमेटी,शहर कांग्रेस कमेटी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,जोन प्रभारी सेक्टर प्रभारी,बुथ प्रभारी,गौठान अध्यक्ष, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष, सोसायटी अध्यक्ष, स्कूल जनभागीदारी अध्यक्ष के साथ साथ हजारों कार्यकर्ता गण एक साथ स्तीफा सौंपने जा रहे हैं यह बैठक निर्णय लिया गया है अब देखना होगा आगे रणनीति क्या होता है। यह जानकारी कांग्रेस कमेटी अ. जा. मुंगेली ग्रुप में शेयर किया गया था। जनप्रतिनिधि से पूछने पर उनके द्वारा यह सारी बातें कहा गया है।
0 टिप्पणियाँ