अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री रोकने की वजह सामने आई। अवैध प्लाटिंग का कार्य क्यों रोका जा रहा है? देखिये खबर...


 दिनाँक//21/09/2023 मुंगेली - जिला मुंगेली से लगा हुआ ग्राम पंचायत देवरी मां शारदा विहार कॉलोनी का है मामला जहां जमीन दलालों के द्वारा जमीन का प्लाटिंग किया गया है। जिसमें रोड नाली बिजली पानी का व्यवस्था किया जाना था लेकिन अभी तक ना तो रोड,नाली का निर्माण हुआ ना पानी की व्यवस्था और ना बिजली उपलब्ध करा पाए लगातार बारिश होने के कारण से कॉलोनी में पानी जमा हो गया है। जिसके कारण से कॉलोनी में रह रहे लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कॉलोनी में रह रहे व्यक्तियों के बताएं अनुसार हमें रोड नाली बिजली पानी का वादा किया गया है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का सुविधा उपलब्ध नहीं कर पाए हैं जिससे हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बोलने पर आजकल करते हुए टाल मटोल का काम जमीन दलालों के द्वारा किया जा रहा है आज लगभग 6 वर्ष हो चुका है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का सुविधा उपलब्ध नहीं कर पाए हैं आपको बता दें लगातार दो दिनों की बारिश होने के कारण पानी का जमाव हो गया है जिसके कारण से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है जिसका जानकारी जमीन दलाल को बताया गया लेकिन उनके द्वारा कोई भी प्रति उत्तर नहीं दिया जा रहा है हमें झूठी दिलासा देकर मां शारदा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के द्वारा सुविधा के नाम पर कुछ मुहैया नहीं कराया जा रहा है। जिससे हम परेशान हो चुके हैं यह प्लाटिंग का टीएनसी भी हो चुका है, टीएनसी के अधिनियम अनुसार रोड नाली बिजली पानी का व्यवस्था प्लाटिंग करने वाले के द्वारा मुहैया कराया जाता है, लेकिन हमें अभी तक इनके द्वारा सुविध उपलब्ध नहीं किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अवैध प्लाटिंग का रजिस्ट्री जिला कलेक्टर के द्वारा रोक दिया गया है। यही कारण है की लोगों को झूठी दिलासा देकर जमीन बेच दिया जाता है, लेकिन उनको वह सुविधा मुहैया नहीं कर पाता है फिर खरीदे हुए व्यक्ति के द्वारा शासन प्रशासन के पास अपनी परेशानी लेकर जाते हैं क्योंकि जमीन का प्लाटिंग करने वाले के द्वारा सारी सुविधा दिया जाता है यह बात सिर्फ कागजों पर लिखा होता है लेकिन जमीनी हकीकत अगर देखा जाए तो कुछ और ही बयान करता नजर आ रहा है। जिसके कारण से मुंगेली में अवैध प्लाटिंग का रजिस्ट्री को रोक लगा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ