दिनाँक//05/08/2023 सरगांव- जिला प्रशासन मुंगेली के द्वारा जिले भर में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार से ग्रामीणों को स्वच्छ मतदान के लिए प्रेरित किया जाता है। इसी कड़ी में संकुल केंद्र धमनी ,विकासखंड पथरिया के शासकीय प्राथमिक शाला लोहदा के शिक्षको ने शाला के बच्चों के माध्यम से माता पिता को स्वस्थ मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य को लेकर शाला में छात्रसंघ चुनाव कराया गया। लोकतांत्रिक प्रक्रिया से यह चुनाव सम्पन्न हुआ। संकुल प्रभारी अजय कमल जी संकुल समन्वयक मोहन लहरी जी चुनाव प्रभारी एवं जोनल अधिकरी के रूप में उपस्थित रहे । उनके मार्गदर्शन में शाला नायक का चुनाव लोकतांत्रिक रूप से सम्पन्न कराया गया। सर्वप्रथम मतदाता सूची प्रकाशित किया जिसमें कक्षा 3 से 5वी के बच्चों का नाम शामिल किया गया था। शाला नायक के लिए कुल आठ उम्मीदवार क्रमश- आर्यन साहू,अभय साहू, गुलशन साहू,पिंटू साहू, नेहा साहू,देविका साहू,आरती साहू,दिव्या साहू मैदान में थे। जिसमें उनके बीच सीधे मुकाबला था, नामंकन फॉर्म भरने के पश्चात नाम वापसी के लिए भी समय दिया गया था पर किसी उम्मीदवार ने नाम वापसी नही लिए, चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में शाला के प्रधान पाठिका श्रीमती सुशीला ध्रुव जी, मतदान अधिकारी क्रामांक एक के रूप में शिक्षक बलजीत सिंह कांत, मतदान अधिकारी क्रामांक दो के रूप में शिक्षक प्रवीण कोशले, मतदान अधिकारी क्रामांक तीन के रूप में लोकेश साहू उपस्थित रहे । चुनाव पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए व गोपनीयता के लिए एक बूथ का निर्माण किया गया था, बैलट पेपर के रूप में कोरे कागज दिया गया, एवं मतदान करने से पहले उंगली में नीले मार्कर पेन से स्याही का निशान लगाया गया तत्पश्चात बूथ में बच्चे अपने पसंद के उम्मीदवार का नाम लिखकर बैलट पेपर को मोड़ कर सील पैक डिब्बे में डालते थे। चुनाव सुबह 9 बजे से 10 तक चला, चुनाव खत्म होने के पश्चात वोटो की गणना प्रारंभ एजेंट के समक्ष किया गया गणना होने के पश्चात परिणाम की घोषणा किया गया जिसमें सबसे ज्यादा वोट आर्यन साहू को प्राप्त हुआ और वह शाला नायक के रूप में चुने गए, द्वितीय स्थान पर कु नेहा साहू रही उन्हें उप-शाला नायक चुना गया।
शाला नायक आर्यन साहू व उप शाला नायक कु नेहा साहू को प्रधान पाठिका सुशीला ध्रुव के द्वारा तिलक व पुष्प माला पहनाकर ,मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया एवं शपथ दिलाया गया और शाला नायक की शाला के प्रति जिम्मेदारी को विस्तार से बताया गया शिक्षक बलजीत सिंह कांत ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए कहा की शाला की सम्पूर्ण जिम्मेदारी शाला नायक की होती है और छात्र हित मे कार्य करना व छात्रों की समस्याओं को संस्था प्रमुख को अवगत करा कर छात्रों की मदद करना मूल कार्य होता है,शिक्षक प्रवीण कोशले ने वीजित छात्रों को बधाई देते हुए कहा की मुझे पूरा उम्मीद है आप दोनों सदैव छात्र हित व शाला हित मे कार्य करेंगे हमारे शाला के बच्चों द्वारा योग्य छात्र नेता का चुनाव कर उन्हें शाला की जिम्मेदारी दिए है निश्चित रुप से खरा उतरेंगे। सभी छात्र- छात्राओं ने शाला नायक आर्यन साहू व उप शाला नायक नेहा साहू को बधाई दिए और सभी बच्चों के चेहरे में खुशी की झलक देखने को मिला, एवं शाला में बच्चों के मध्य जश्न का माहौल है,चुनाव कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य रूखमणी साहू, सरपंच मुद्रिका साहू, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष गीता निषाद,लोकेश साहू,मुखन साहू,गणेश साहू आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ