दिनाँक//14/07/2023// रतनपुर - राज्य में कांग्रेस की भूपेश सरकार की किसानोन्मुखी योजनाओं से राज्य में समृद्धि आई है । किसानों के खुशहाल होने से राज्य खुशहाल हुआ है । कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने किसानों के चेहरे में मुस्कान लाने का कार्य किया है उक्त उद्गार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (ग्रामीण जोन) के अध्यक्ष यासीन खान ने ग्राम दोनासागर के गौठान में रोका छेका कार्यक्रम में के दौरान व्यक्त किए ।उन्होंने आगे कहा की हमारा देश और हमारा राज्य कृषि प्रधान राज्य है । बघेल सरकार के आने के पहले लोगों के लिए खेती केवल टाइम पास जैसा होता था लोग मजबूरी में किसानी करते थे किंतु सरकार द्वारा किसानों लगातार प्रोत्साहन एवं आर्थिक मदद से अब यह लोगों के लिए आय का प्रमुख साधन हो गया है ।
उन्होंने किसानों से अपने मवेशियों अपने घर में या गौठान में ही रखने की अपील की जिससे आवारा मवेशियों से खेती को होने वाली हानियों से बचा जा सके । कार्यक्रम को जनपद सदस्य प्रतिनिधि भानुप्रताप कश्यप , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जशवंत जायसवाल ,पूर्व उपसरपंच संतोष साहू ,सरपंच राजकुमार श्याम , पूर्व सरपंच हेमकुमांर नेताम आदि ने संबोधित किया । सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री हेमंत सिंह तंवर , एडीओ श्री सीताराम यादव ,सहायक कृषि विस्तार अधिकारी श्री राम नरेश श्रीवास ने भी अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों को दिया । इस अवसर पर 72 मवेशियों का टीकाकरण किया गया साथ ही पशुओं का 8 उपचार ,93 कृमिनाशक एवं 126 किलनी नाशक का वितरण किया गया ।इस अवसर पर गौठान समिति के अध्यक्ष रामकुमार नेताम , नंद कुमार नेताम , अनिल डागरजी , संतोष विश्वकर्मा , हकीम खान सचिव , खोलबहरा यादव,पंचराम यादव, महेत्तर यादव ,नंद राम यादव , गोकुल यादव , भैया राम यादव , रामकुमार यादव , अरविंद यादव , बालाराम यादव ,रज्जू पटेल ,कारण पटेल , पुनुराम पटेल, संतोष पटेल , मोहपाल पटेल, शिवकुमार पटेल , विनोद पटेल एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ